सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 11 जनवरी
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को कुल्लू के मौहल विश्राम गृह में लोगों से उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भाषा विभाग में रिक्त पदों का मामला उनके संज्ञान में है तथा शीघ्र ही इनको भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार का उनका दौरा जल्दी में तय हुआ।
कुल्लू के मोहल में वे अपने सहयोगी रहे प्रोफेसर शशिकांत के पिताजी के देहान्त पर शोक व्यक्त करने के लिए आए थे।
उन्होंने कहा कि यहां पर विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वे फिर से एक दौरा बनाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त तोरुल रवीश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।