जिला कुल्लू में अब तक 3,47,015 राशन कार्ड धारकों द्वारा करवाई जा चुकी है ई-के० वाई० सी०

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू,13 जनवरी

जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अरविन्द शर्मा ने सूचित किया कि जिला कुल्लू में अब तक 3,47,015 राशन कार्ड धारकों धारकों द्वारा ई-के० वाई० सी० करवाई जा चुकी है। विभाग द्वारा मई, 2022 से सभी राशन कार्ड धारकों से बारम्बार ई-के० वाई०सी० करवाने की अपील व आग्रह किया जा रहा है। ऐसे राशन कार्ड कीधारक जो बार-2 आग्रह करने के बावजूद भी ई-के० वाई० सी० नहीं करवा रहे हैं, के राशन कार्डों को अस्थाई रूप से ब्लॉक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से पुनः आग्रह व अपील की जाती है कि वे तुरन्त अपने-2 एन्डरॉयड मोबाईल फोन पर गूगल प्लेस्टोर से ई-के०चाई०सी० पीडीएस एचपी फेस एप डाउनलोड कर आधार नम्बर अथवा राशन कार्ड नम्बर फीड करने के उपरान्त बहुत ही सुगमता व सुविधाजनक ढंग से घर बैठे ही ई-के० वाई० सी० करवाई जा सकती है। राशन कार्ड धारक प्रदेश में स्थित किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से भी अपनी ई-के० वाई०सी० करवा सकते हैं। यही नहीं, लोक मित्र केन्द्र पर भी ई-के० वाई० सी० करवाई जा सकती है।

उन्होंने यह भी सूचित किया कि उपभोक्ता जिला नियन्त्रक कार्यालय (मिनी सचिवालय ढालपुर समीप उपायुक्त कार्यालय कुल्लू) में भी अपनी ई-के० वाई०सी० करवा सकते हैं। इस बारे में उपभोक्ता को यदि कोई समस्या व कठिनाई आती है तो वे जिला कार्यालय कुल्लू दूरभाष संख्या 01902-222535 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों से उपभोक्ता अपने विकास खण्ड के निरीक्षकों से ई-के० वाई० सी० करवाने व इस बारे आवश्यक जानकारी हेतु निम्न मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकत हैl

नगर नवीन कुमार और मोबाइल नंबर 89882- 34590 और बंजार मोबाइल नंबर नवीन कुमार 89882-34590 कुल्लू अनिल कुमार और मोबाइल नंबर 82198-60167 और अन्नी धर्मपाल मोबाइल नंबर 94181-68428 और निरमंड धर्मपाल मोबाइल नंबर  9418168428

उन्होने सभी ऐसे उपभोक्ताओं जिन्होंने अपनी ई-के० वाई०सी० अभी तक नहीं करवाई है, से आग्रह किया है कि वे अविलम्ब अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की ई-के० वाई०सी० करवाएं ताकि वे बिना किसी परेशानी से अपने राशन का मासिक कोटा अपनी उचित मूल्य की दुकान से ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *