जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन से पात्र लाभार्थीयों का सर्वेक्षण जारी : जयवंती ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 14 जनवरी

उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू जयवंती ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस के सर्वे के लिए मोबाईल एप्लीकेशन को केंद्र सरकार द्वारा लांच कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से कुल्लू जिला सहित हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च 2025 तक पात्र लाभार्थियों के सर्वे का कार्य शुरु हो गया है। बताया कि इसके लिए लाभार्थी स्वयं भी सर्वेक्षण कर आवेदन कर सकेंगे।

जयवंती ठाकुर ने बताया कि सर्वे आनलाईन व आफलाईन दोनों स्तरों पर किया जा सकता है, जिसमें पूरे परिवार का विवरण दर्ज किया जाएगा तथा इसके साथ ही घर को भी जियो टैग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस सर्वेक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेक्षक भी नामित व पंजीकृत किए जा चुके है। जो पात्र लाभार्थियों के घर जा कर इस मोबाईल एप्लीकेशन से चेहरा प्रमाणीकरण के साथ आधार ई-के वाई सी के माध्यम से सर्वे करेंगे। इस सर्वे के आधार पर ही पात्र लाभार्थियों को आगामी वर्षों में आवास स्वीकृति किए जाएंगे।

जयवंती ठाकुर ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार जिन लोगों के पास तिपहिया या चौपहिया वाहन, किसान क्रेडिट कार्ड 50 हज़ार या इससे अधिक का हो, जिन के घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो वह वाले परिवार इस सर्वेक्षण के लिए पात्र नहीं होंगें।

बताया कि इसके अलावा जिस परिवार की मासिक आय 15 हजार से अधिक हो या अढ़ाई एकड़ व इससे ज्यादा सिंचित भूमी हो, पांच एकड़ से अधिक असिंचित भूमी हो, कृषि का तिपहिया या चौपहिया यंत्र हो, आय करदाता हो, उद्यम आयकर दाता हो एंव सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार इस सर्वेक्षण के लिए पात्र नहीं होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *