सुरभि न्यूज़
शिमला /कुल्लू, 15 जनवरी
जिला कुल्लू के मनाली में इस वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल ( शर्द आनंदोत्सव ) 20 से 24 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। शर्द आनंदोत्सव के सन्दर्भ में उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 20 से 24 जनवरी 2025 तक मनाली में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कार्निवल कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र भेंट किया।