जोगिंदर नगर के लड़भड़ोल सिविल अस्पताल परिसर में निक्षय शिविर में की 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

लडभड़ोल (जोगिन्दर नगर), 15 जनवरी

  • टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे 100 दिन जन भागीदारी अभियान के तहत आयोजित हुआ शिविर
राष्ट्रीय क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिन जन भागीदारी अभियान के तहत नागरिक चिकित्सालय लडभड़ोल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षय रोग की दृष्टि से संवेदनशील 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 102 स्क्रीनिंग, 43 एक्स रे तथा 6 सीबी नाट नमूना जांच शामिल हैं।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) लडभड़ोल डॉ. लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे 100 दिन जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत आम जन मानस की भागीदारी सुनिश्चित बनाते हुए सिविल अस्पताल परिसर लडभड़ोल में आज निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 151 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें 102 स्क्रीनिंग, 43 के एक्स-रे तथा 6 सीबी नाट नमूना जांच शामिल है। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर अन्य विभागों के सहयोग से आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षय रोग के निर्धारित 10 लक्षणों को केंद्रित करते हुए नियमित तौर पर लोगों का डेटा एकत्रित किया जा रहा है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। तदोपरान्त लोगों को जांच के लिए नागरिक अस्पताल लड़भड़ोल या जोगिंदर नगर भेजा जाता है।
बीएमओ ने बताया कि 100 दिन जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत 16 ऐसे समूहों को चिन्हित किया गया है जो क्षय रोग कि दृष्टि से संवेदनशील हैं। जिनमें गर्भवती महिलाएं, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग, एचआईवी संक्रमित, औद्योगिक या निर्माण कार्य में लगे श्रमिक, डायबिटीज मरीज, धूम्रपान करने वाले, पिछले दो साल में क्षय रोग पीडि़त मरीज के संपर्क में आने वाले लोग या फिर पांच साल पूर्व क्षय रोग से पीड़ित व्यक्ति, जेल में बंद लोग, वृद्धाश्रम व अनाथालय में रहने वाले लोग, आवासीय स्कूल के विद्यार्थी व कर्मचारी, रात्रि शेल्टर होम में रहने वाले लोग, जनजातीय आबादी, स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोग, कैंसर पीड़ित मरीज, श्वसन रोग से पीड़ित लोग, ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो, दुबले पतले लोग, नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले लोग इत्यादि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य जन भागीदारी के माध्यम से जहां क्षय रोग का शीघ्र निदान सुनिश्चित बनाना है तो वहीं पीडि़त मरीजों का समयबद्ध उपचार कर इस कलंक को समाज से मिटाना है ताकि क्षय रोग का पूरी तरह से खात्मा हो सके। इस शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. लाल सिंह के अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत, डॉ. निखिल, स्वास्थ्य शिक्षक शेर सिंह वर्मा, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *