सुरभि न्यूज़
शिमला
राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण माह के अवसर पर निदेशालय महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश द्वारा केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा), महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान से राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, बाल कल्याण समिति के अध्यक्षों व सदस्यों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण अधिकारियों, भावी दत्तक ग्रहण माता पिता में भाग लिया। इस अवसर पर बाल आश्रम टुटीकण्ड़ी एवं शिशु गृह टुटीकण्ड़ी के नन्हेे बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई। जिसमे प्रतिभागियोें को दत्तक ग्रहण से सम्बधित कानूनी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर निदेशक महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश गन्धर्वा राठौर ने अपने उदबोद्धन द्वारा प्रतिभागियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के संवेदनात्मक निर्वाहन के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश मोहन दत्त द्वारा प्रतिभागियों को दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की गई। इस कार्यशाला मे संयुक्त निदेशक वन्दना चौहान व कार्यक्रम प्रबंधक विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।