Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी खंड के कराणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र की शमशर-पनेई सड़क को विधायक प्राथमिकता में बजट के लिए डाला जाएगा। शिमला में तीन जुलाई को आयोजित होने वाली विधायक प्राथमिकता की बैठक में जनता की इस बरसों पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा। क्षेत्र की जनता आपसी सामजस्य से इसके लिए आगामी कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त कुल्लू आनी विस क्षेत्र के विकास का पैसा रोक रही है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। आनी विस क्षेत्र की जनता की अनदेखी हो रही है। जिसका मुद्दा वे विधायक प्राथमिकता की बैठक में शिमला में उठाएंगे।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आनी विस क्षेत्र के विकास को विराम लगा दिया है। ट्रेजरी बंद रहने से ठेकेदारों की अदायगी समय पर नहीं हुई है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा दर.दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। नई भर्तीयां नहीं हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि के पैसों पर कैंची लगाई जा रही है। उनके हक का पैसा उनसे छिना जा रहा है जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों पर बूरा असर पड़ा है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रहा है। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर बनाए रखने की अपील की है।
उन्होंने कराणा मंदिर के नवीनकरण के लिए चार लाख रूपये देने की घोषणा की है। इससे पूर्व भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष अमर ठाकुर ने उनके कार्यकाल के समय हुए विकास कार्यों को गिनाया। इससे पूर्व कराणा पंचायत के सम्पल और बागी गांव में विधायक ने जनता की समस्याओं को सुना और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बागी महिला मंडल भवन के लिए डेढ़ लाख और सम्पल में उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश सरकार विधायकों को उनकी निधि का पैसा जारी करेगी वैसे ही यहां के लिंक सड़कों के लिए तीन लाख रूपये जारी करेंगे।
इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व एपीएमसी चैयरमैन अमर ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष दूनीचंद कराणा 1, पंचायत की प्रधान रचना ठाकुर, पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, वार्ड सदस्य अंजू ठाकुर, सुषमा देवी, आशा कुमारी, कराणा पंचायत की प्रधान आशा ठाकुर, उपप्रधान केवल कृष्ण ज्ञान शर्मा, श्यामसिंह, रामधन, कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर, उपप्रधान विनय कुमार, बरचंद, हेमेन्त ठाकुर, भागीरथी कंवर, अरूण, मंदिर कमेटी अध्यक्ष ताराचंद शर्मा सहित कई गण्मान्य मौजूद रहे।