सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की जीभी घाटी के तांदी गांव में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड ने कई परिवारों को बेघर कर दिया। इस त्रासदी में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए न केवल शासन प्रशासन, बल्कि समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन शिमला ने भी संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाया है।
एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र ठाकुर ने शनिवार को तांदी गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवारों का हाल जाना। उन्होंने दुख की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए एसोसिएशन की ओर से 78500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक पीड़ितों को सौंपा।
युवा अधिवक्ता देवेंद्र ठाकुर जो कि इस समय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के महासचिव पद पर है। यह युवा तीर्थन घाटी गुशैनी की ग्राम पंचायत तुंग से मनानी गांव के निवासी है। इन्हें गत वर्ष हुए प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव में महासचिव पद की जिम्मेदारी मिली है। देवेंदर ठाकुर अपने बकीली पेशे के साथ साथ समाज सेवा में भी तत्पर रहते है।
देवेंद्र ठाकुर ने कहा इस दुखद समय में हम सबका कर्तव्य है कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हो। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी बार एसोसिएशन प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगा।
यह प्रयास दर्शाता है कि जब समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर संकटग्रस्त परिवारों की मदद के लिए आगे आते हैं, तो दुख की घड़ी में भी उम्मीद की किरण दिखाई देती है।
तांदी गांव के अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए देवेंद्र ठाकुर और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस सहायता से उन्हें अपने जीवन को दोबारा संवारने में मदद मिलेगी।