सुरभि न्यूज़
सोलन, 20 जनवरी
जिला सोलन के थाना सायरी में राहुल शर्मा निवासी गांव भरोल तह० व जिला सोलन हि०प्र० ने 11 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 10 जनवरी को यह अपनी बाइक न० एच०पी०-64सी- 1655 Bajaj Pulsar N 160 पर सायरी में अपनी रिश्तेदारी में गया था। जहाँ पर इसने अपनी बाईक को सायरी स्कूल के समीप खडी की थी। प्रातः 11 जनवरी को जब अपनी बाईक जहां पर पार्क की थी खड़ी न पाई जिस पर इन्होंने उक्त बाईक को आसपास के क्षेत्रों में तलाश की परन्तु बाईक कहीं पर भी न मिली।
इनकी उपरोक्त बाईक को कोई नामालूम शख्स दिनांक 10/11 जनवरी को चोरी करके ले गया है जिसकी कीमत लगभग 90,000/- रू० है । जिस पर पुलिस थाना सायरी में चोरी की धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच के दौरान थाना सायरी की पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी जो तलाश के दौरान चोरी हुई बाईक को गांव पलासटा के जगंल से लावारिस हालत में ब्रामद कर लिया गया। आरोपी की तलाश जारी है। मामले में अगामी जांच जारी है ।