सुरभि न्यूज़
सोलन, 20 जनवरी
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम ने पंजाब के एक युवक को 11 ग्राम चिट्टा के साथ धरा है।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम ने सोलन शहर में गश्त व अपराधों की रोकथाम के दौरान मौजूद उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पंजाब रोडवेज की बस जो चण्डीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही है, बस में नरेन्द्र सिंह नाम का युवक चिटटा/हैरोईन की खेप लेकर आ रहा है।
इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा बस को शमलेच के पास रोका गया तो चैकिंग के दौरान बस में बैठे युवक नरेन्द्र सिंह के कब्जे से 11 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान नरेन्द्र सिंह पुत्र पाल सिह निवासी गांव व डाकघर नन्दगढ़ तहसील मलोट जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब उम्र 28 वर्ष के तौर पर हुई है।
पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है तथा इसके पूर्व अपराधिक रिकार्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जाच जारी है।