Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 21 जनवरी
डी आर भारद्वाज डिप्टी चीफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , कुल्लू ने आश बाल विकास केंद्र का दौरा किया। उन्होंने अभिभावकों के लिए एक सत्र भी लिया जिसमें उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही है। जिनमें से एक चाइल्ड फ्रेंडली स्कीम है जिसके तहत यदि किसी बच्चे को जो की विशेष आवश्यकता वाला है को कोई शारीरिक या फिर मानसिक किसी भी रूप से शोषित करता है तो, वह टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसमें बच्चे को आर्थिक रूप से भी सहायता की जाती है।
उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण एक्ट की भी। बात की जिसमें विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016, शिक्षा का अधिकार 2009, जिसमे निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है जैसे महत्वपूर्ण अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे समाज का हिस्सा है इसलिए कोई भी व्यक्ति इनके अधिकारों का हनन नहीं कर सकता है, इन्हें भी समानता का अधिकार, विचार प्रकट करने तथा अभिव्यक्ति की आजादी एवं परिवहन की सेवा आदि का अधिकार है।
उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था बच्चों की अधिकारों की सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। यह कुल्लू जिला का सौभाग्य है कि संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए हर संभव कार्य कर रही है। मैं इस नेक कार्य के लिए संस्था का आभारी हूं।
डॉ. रेखा ठाकुर निदेशक सांफिया फाउंडेशन ने डी आर भारद्वाज को संस्था के सभी कार्यक्रमों प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र, थैरेपी ऑन व्हील्स, समावेशी कार्यक्रम तथा जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र से अवगत कराया।
उन्होंने ने बताया कि संस्था विभिन्न तरह की थैरेपी फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी स्पैशल एजुकेशन, स्पीच थैरेपी की सेवाऐं प्रदान करती है। उन्होंने डी आर भारद्वाज जी का अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार जताया ।