जोगिंदर नगर के गोलवां स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता तथा सशक्त महिला योजना के तहत जागरूक किये विद्यार्थी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंदर नगर, 21 जनवरी 

बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गोलवां में मासिक धर्म स्वच्छता के तहत चलाई जा रही वो दिन योजना तथा सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अजय राठौर ने की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बी.आर.वर्मा ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस तथा सशक्त महिला योजना के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान व शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी शामिल है।
बी.आर. वर्मा ने बच्चों को बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत चौंतड़ा ब्लॉक में कुल 46 अनाथ बच्चों की पहचान की गई है जिसमें 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 17 तथा 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के 29 बच्चे शामिल हैं। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखा आश्रय योजना के तहत इन सभी बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा प्रदान कर सरकार ही माता व सरकार ही पिता की भूमिका निभा रही है। ऐसे बच्चों को मासिक जेब खर्च प्रदान करने के साथ-साथ उनकी उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा का खर्च भी सरकार वहन कर रही है।
शिविर में सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ हिम समाचार एप्प की भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि हिम समाचार एप्प के माध्यम से प्रदेश सरकार की प्रतिदिन की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि हिम समाचार एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कामना देवी ने बच्चों को मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली निजी स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने किशोरावस्था के दौरान लडक़े व लड़कियों में होने वाले शारीरिक बदलावों बारे भी बताया तथा इन विषयों पर बिना किसी झिझक खुलकर अभिभावकों के साथ विचार विमर्श करने का आहवान किया ताकि इस दौरान वाली किसी समस्या पर तुरंत चिकित्सीय सलाह ली जा सके।
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संतोष कुमारी ने स्कूली विद्यार्थियों को पोषणयुक्त आहार के लाभ बताए। साथ ही बच्चों से जंक फूड से दूर रहने तथा भोजन में पोषणयुक्त अनाज सहित फल व सब्जियों का सेवन करने की सलाह दी।
स्कूल प्रधानाचार्य अजय राठौर ने स्कूल परिसर में बच्चों को जागरूकता शिविर लगाने के लिए विभाग का धन्यवाद किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय राठौर के अतिरिक्त स्कूल स्टाफ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य कर्मचारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *