सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 22 जनवरी
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के रशोल में बीते दिनों हुई बुजुर्ग महिला गंगी देवी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी नितिन ने हत्या को लेकर खुलासा किया है।
पुलिस ने आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएसपी संजीव चौहान ने इस बात की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में नितिन ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि वह और उसके 2 साथी रिंकू और पप्पू बुजुर्ग दंपति के होम स्टे में ठहरे थे। उन्होंने महिला के पति धनी राम की भी हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया।
पूछताछ में उसने बताया कि रिंकू पहले लीज पर इनके होम स्टे को चलाता था। उसने काफी समय तक होम स्टे चलाया। उस समय लेन-देन को लेकर रिंकू का गंगी देवी व धनी राम के साथ झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश के चलते रिंकू ने बुजुर्ग दंपति से बदला लेने की योजना बनाई थी।
बताया कि जब वह लोग पानीपत से आए तो उनका मकसद लूटपाट व हत्या करना था। इसी के चलते वह धनी राम के होम स्टे में रुके और इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से हत्या कांड को अंजाम दिया।
उन्होंने गंगी देवी की बुरी तरह पिटाई करने के साथ मोबाइल चार्जर की डाटा केबल से उसका गला घोंटकर हत्या कर डाली। जबकि धनी राम को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गया।
इस वारदात में शामिल हत्यारोपी नितिन के साथी रिंकू व पप्पू अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।