चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही जोगिंदर नगर की निशा का भाखड़ा नहर से मिला शव, प्रेमी पर हत्या का आरोप

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंदर नगर, 23 जनवरी

गत दिनों पटियाला-संगरूर मार्ग पर भाखड़ा नहर में मिले शव की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल जोगिन्दरनगर के गांव सेरु की 22 वर्षीय निशा सोनी पुत्री हंसराज सोनी के तौर पर हुई है।

निशा चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस का कोर्स कर रही थी और तीन साल से सेक्टर-34 में पीजी में रहती थी।

मिली जानकारी के मुताबिक निशा अपने घर जोगिन्दरनगर आई थी और बीते सोमवार को ही कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई थी। लेकिन मंगलवार को उसका शव नग्न अवस्था में नहर से बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार निशा 20 जनवरी शाम को अपने प्रेमी के साथ पीजी से निकली थी। इसके बाद से वह लापता थी। 21 जनवरी को सायं उसका शव भाखड़ा नहर से अर्धनग्न हालत में मिला था। शव को भोले शंकर डाइवर्स क्लब की टीम ने बाहर निकाला।

22 जनवरी को सुबह निशा के परिजनों ने राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में शव की पहचान की। इसके बाद रूपगनर जिले के थाना सिंह भगवंतपुर की पुलिस टीम शव को रूपनगर ले गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं,पुलिस ने निशा के प्रेमी युवराज के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि निशा की दोस्ती फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले युवराज के साथ हुई थी। 20 जनवरी को सायं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में निशा युवराज के साथ जाती दिखाई दी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था। परिजनों ने पुलिस में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

गोताखोरों द्वारा शव बरामद करने के बाद पुलिस ने इसकी तस्वीरें सभी पुलिस थानों को भेजी थीं। इसके बाद 22 जनवरी को पुलिस के साथ संपर्क होने पर परिजनों द्वारा शव की पहचान की गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *