Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 23 जनवरी
जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मैदान में आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विधानसभा उपाअध्यक्ष विनय कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिरंगा फहरायगें व भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेगें।
यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 25 जनवरी 2025 को बाद दोपहर केलांग पहुंच जाएगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से संबधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बढ़ चढ़ भाग लें।