चिट्टा नशे के खिलाफ हम सभी को एकजुट हो कर जंग लड़नी होगी – उदया नंद शर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, 29 जनवरी

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के स्नोर घाटी से संबध रखने वाले युवा समाजसेवी व अधिवक्ता उदया नंद शर्मा जानलेवा नशा चिट्टे के खिलाफ जंग छेड़ी है। अपनी टीम के साथ नशामुक्ति की मुहिम चलाकर गांव – गांव जाकर लोगों को इस चिट्टा नशे के प्रति जागरुक कर रहें हैं।

चौहार घाटी में बुधवार क़ो उदयानंद शर्मा ने बरोट पंचायत के थुजी गांव तथा खलैहल पंचायत के बडी़ झरवाड़, छोटी झरवाड़ तथा मियोट गांव में महिलाओं व पुरूषों को चिट्टे के प्रति जागरुक किया। झरवाड़ गांव में महिला मंड़ल व बडी झरवाड़ की महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि यात्रा हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत वह अपनी टीम के साथ द्रंग क्षेत्र में  ग्यारह दिनों में 102 गांव में चिट्टे व अन्य नशे के खिलाफ दस्तक दे चुके हैं।

चिट्टे ने युवा पीढी को अपनी जकड़ में लेकर चिंता बढा दी है। चिट्टे को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन व सरकार काम कर रही है लेकिन हर व्यक्ति को इस जानलेवा नशे के खिलाफ जागरुक होना जरुरी है। उन्होने कहा कि मां-बाप को अपने बच्चों की निगरानी करना जरुरी है। उदयानंद शर्मा के इस सराहनीय कदम की लोग खुब सराहना कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *