सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला मुख्यालय ढालपुर के न्यू हनुमानी बाग क्षेत्र में हनुमानी बाग विकास मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें स्थानीय निवासियों के सामने आ रही चुनौतीयों व विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया।
विशेष रूप से इस क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनायों पर चिंता व्यक्त की गई व इन चोरीयों और शातिर चोरों पर नकेल कसने के लिये विस्तृत योजना बनाई गई। सभी सदस्यों ने एक जागरूक नागरिक होने के नाते चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये अपनी भूमिका तय की है और आवश्यकता पढ़ने पर पुलिस और प्रशासन का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।
सभी घरों में सीसीटीवी लगबाने बारे योजना बनाई गई ताकि चोरों को पहचाना जा सके। अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध या चेहरा ढक कर चलने बाले व्यक्ति से स्थानीय तौर पर पूछताछ करने का निर्णय लिया गया, इनमें से आपत्तिजनक गतिविधियां करने बाले व्यक्ति को पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से हनुमानी बाग विकास मंच के प्रधान दिले राम ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान शमशेर बौद्ध, उप प्रधान सुनील कुमार, महासचिव डा. चमन प्रकाश, कोषाध्यक्ष राम लाल राणा, महिला उप प्रधान बिमला देवी, सह सचिव वरुण कटोच, कार्यलय सचिव पूर्ण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुनीता डोडा, कार्यकारिणी सदस्य सेवनिवृत कमांडेंट रघुवीर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह गद्दी, कार्यकारिणी सदस्य अंगरूप मिलंगपा, कार्यकारिणी सदस्य राकेश बौद्ध, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रजनीश ठाकुर व कार्यकारिणी सदस्य सूरज राणा उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन कुल्लू, पुलिस अधीक्षक कुल्लू से आग्रह किया गया की हनुमानी बाग क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये तुरन्त प्रभावी कदम उठाये जायें। समस्त कार्यकारिणी ने एकमत हो कर निर्णय लिया की अपनी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये सभी एकजुट होकर स्थानीय विधायक सुन्दर ठाकुर से भेंट करेंगे।