जिला सोलन में कबाड़ चुराने के आरोप में मंडी के तीन युवक गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

सोलन, 30 जनवरी

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की सदर पुलिस थाना की टीम ने एक कबाड़ की दुकान से 1,90,000 रुपए की कीमत का सामान चोरी के आरोप में जिला मंडी के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 13 जनवरी को कृष्ण लाल निवासी जिला सोलन ने पुलिस चौकी शहर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यह बसाल रोड़ चम्बाघाट में कबाड़ की दूकान चलाता है।

बीती 6 जनवरी को इनकी तथा इनके ही पड़ोस में स्थित राजेन्द्र कुमार की कबाड़ की दूकान से कोई अज्ञात व्यक्ति कबाड़ का सामान चुराकर ले गया।

चैक करने पर इन्हें ज्ञात हुआ कि इनकी दूकानों से चोर, पुरानी सोलर बैटरियां, पखे व फ्रिज इत्यादि कुल 1,90,000 रुपए की कीमत का सामान कोई चुराकर ले गया है। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच के दौरान मौका पर लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की जाँच के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा मामले में संलिप्त 3 युवकों को उपरोक्त मामले में गिरफतार किया गया। Pजांच के दौरान पाया गया कि गिरफतार तीनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदतों में शामिल रहे है।

जिसमें आरोपी मंगल सिह के खिलाफ इस मामले के अतिरिक्त चोरी के कुल 03 मामले जिनमें 2 थाना बल्ह, एक थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में दर्ज है जबकि आरोपी रिंकु के खिलाफ कुल 5 मामले जिनमें 2 थाना पालमपुर तथा एक-एक मामला थाना कुल्लु, भवारना व जोगिन्द्रनगर में दर्ज है। आरोपी सोनू के विरूद्ध थाना जोगिन्द्रनगर में एक मामला चोरी का दर्ज है।

जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी अपनी गाड़ी छोटा हाथी में कबाड चोरी करने का ही धन्धा करते हैं।

आरोपियों को पिछले कल न्यायालय में पेश करके उनका 3 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया। मामले की जांच जारी है।

आरोपियों की पहचान मंगल सिंह पुत्र मस्त राम निवासी गांव भियुली मण्डी जिला मण्डी हि०प्र० उम्र 22 वर्ष, रिंकू उर्फ काला पुत्र कर्मु निवासी गाव मलथेर बल्ह जिला मण्डी हि०प्र० उम्र 24 वर्ष व आरोपी सोनू पुत्र सागर ब्युली मण्डी जिला मण्डी हि०प्र० उम्र 19 वर्ष के तौर पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *