विकास खंड आनी की बैहना पंचायत के लूहरी कोट गाँव में  पंचायत स्तरीय एलवी क्रिकेट कप प्रतियोगिता शुरू

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
विकास खंड आनी की बैहना पंचायत के लूहरी कोट गाँव में गुरुवार को लांकड़ा वीर स्टेडियम में पंचायत स्तरीय एलवी क्रिकेट कप प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका विधिवत शुभारंभ  प्रोफेसर यश पाल पुरोहित ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में किया, जो कि वर्ष 2018 से उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है। इनके साथ इनकी माता हीरा देवी जो आदर्श महिला मंडल कोट की प्रधान है व अन्य गणमान्य सदस्यों ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर यश पाल पुरोहित ने अपने संबोधन में इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी और कहा कि जीवन में फिट रहने के लिए खेलों का विशेष महत्व है। उन्होंने  क्रिकेट क्लब कोट के साथ अपने संबंधों और अनुभवों को साँझा किया और उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सभी युवाओं से चिट्टे के उपयोग से दूर रहने का आग्रह करते हुए नारा दिया चिट्टे से बनाएं दूरी आपका जीवन है जरूरी।
एलवी कप कोट की शुरुआत लगभग 30 वर्ष पहले कोट के पुजारी गुलाब चंद व युवा शक्ति के सहयोग से की गई जो कि आज आनी क्षेत्र के चर्चित क्रिकेट खेल में से एक है। इस वर्ष का पहला क्रिकेट मैच कोट 11 और  रोपडी 11 के मध्य खेला गया। जिसमें रोपडी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर आठ ओवर में 90 रन का लक्ष्य रखा। जिसे कोट 11 की टीम  ने सातवें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया।
इस मैच में मैन ऑफ दी मैच रहे शिव राम ने लगातर आठ छक्के मारकर 64 रन बनाए। इस अवसर पर कोट के अधिष्ठाता देवता लांकड़ा वीर महाराज गुर विशाल भूषण जी  मंदिर कमेटी कराउक राहुल और ग्राम पंचायत बैहना के उप प्रधान सुलेन्द्र कुमार सहित वार्ड सदस्य सुख राम एलवी क्रिकेट क्लब कोट के प्रधान शिव राम सचिव सुखराम  कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन व कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *