Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी खंड की बैहना पंचायत में चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत से क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को आनी के प्रवेश द्वार लूहरी में एक जन आक्रोश रैली निकाली। जिसमें आनी विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक लोकेंद्र कुमार के साथ कामरेड नेता एव्ं पूर्व विधायक राकेश सिंघा किसान नेता पदम प्रभाकर बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर सहित भाजपा कांग्रेस व सीपीआईएम के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित ग्राम पंचायत बैहना डिंगीधार व दलाश से आई महिला मंडल की महिलाओं व सेंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चिट्टा तस्करों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
जन आक्रोश रैली में शामिल लोगों ने इस दौरान सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लोगों ने चिट्टा तस्करों और नशे के खात्मे के लिए सरकार से विशेष कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना पेश न आए । वहीं लोगों ने इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़क पर चक्का जाम भी किया। जिससे आपातकालीन सेवाओं को छोड़ अन्य सभी वाहनों की आवाजाही हर तरफ से वाधित रही। इस धरने के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। जाम सुबह 11बजकर दस मिनट से दोपहर 1बजकर 40 मिनट तक जाम रहा।
इस दौरान विधायक लोकेंद्र कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिछले दो सालों से लगातार अभिभावकों को नशे के प्रति सचेत करते आ रहे हैं कि अपने बच्चों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी को मिलकर आगे आना होगा। जो नशे के सौदागर हैं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। विधायक ने कहा कि इस विषय पर वे तीन फरवरी को शिमला में आयोजित होने वाली विधायक प्राथमिकता की बैठक में ये मुद्दा उठाएंगे।
वहीं पूर्व विधायक एवं कॉमरेड नेता राकेश सिंघा ने कहा कि जहां भी दो जिला अथवा दो क्षेत्र की सीमाएं मिलती हैं वहां इस तरह की गतिविधियों को अधिक बढ़ावा मिल रहा है जिसपर सख्त नकेल कसने की जरूरत है और इस बुराई के खात्मे के लिए सभी को जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा करता हुआ या बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दें।
वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि नशे से युवा वर्ग बर्बादी की ओर जा रहा है। जिसके लिए सभी अभिभावकों को विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में चिट्टे से हुई युवक की मौत का जो मामला प्रकाश में आया है। यह घटना क्षेत्र के लिए दुखद है और चिंताजनक है। इस मामले की कार्रवाई के लिए उन्होंने पंचायत के द्वारा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कुल्लू से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसके अलावा कॉमरेड नेता कांग्रेस नेता सतपाल कुक्कु शिक्षक सुरेंद्र वर्मा ने भी जन आक्रोश रैली को संबोधित किया और अपने बच्चों पर नजर रखने की बात कही।
वहीं एसडीएम नरेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पंचायत और उपस्थित जनता से बात की। उन्होंने कहा कि नशे करने वालों की सूचना फ़ौरन पुलिस प्रशासन को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता को पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद जन आक्रोश रैली समाप्त हुई और जाम को खुलवाया गया।