पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न एनजीओ क़ो उनके उत्कृष्ट कार्यों और स्कूली बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

केलांग, 01 फ़रवरी

पुलिस लाइन केलांग में जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस की जेसीसी एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक लाहौल एवं स्पीति  मयंक चौधरी (भा०पु०से) ने की।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राज कुमार हिमाचल.पुलिस.सेवा, जिला निरीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक मुकेश राठौर, प्रभारी पुलिस थाना केलांग उप निरीक्षक जवाल सिंह, प्रभारी पुलिस थाना उदयपुर मुकुल शर्मा (ऑनलाइन), प्रभारी थाना काजा उपनिरीक्षक जगदीश, लाइन ऑफिसर उपनिरीक्षक संजय कुमार, रीडर पुलिस अधीक्षक सहायक उपनिरीक्षक माया एवं सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

इस मिटिंग में जवानों के वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला गया। साथ ही मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग में अपराध नियंत्रण और संबंधित मामलों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न एनजीओ ग्रेड 1 और 2 को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा 26 जनवरी की परेड में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विभाग के उन कर्मियों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का बेहतरीन ढंग से निर्वहन किया।

इस बैठक का उद्देश्य न केवल पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनना और हल निकालना था, बल्कि अपराध समीक्षा बैठक के माध्यम से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाना भी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *