सुरभि न्यूज़
सोलन, 03 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सायरी पुलिस थाना की टीम ने एक ऑल्टो कार की डिग्गी से 10 पेटी देसी शराब की बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि को जब पुलिस थाना सायरी की पुलिस टीम कुफटु सडक पर मुकाम तक्षशिला स्कूल के समीप नाकाबन्दी पर मौजूद थी तो उसी समय एक अल्टो कार के0-10 न०
एच०पी०-11बी-2540 कुफटु की तरफ से आई जिसे नाकाबन्दी टीम द्वारा चैकिंग हेतू रोका गया।
चैकिंग के दौरान उक्त कार की डिग्गी से अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की 10 पेटियां (120 बोतले देसी शराब) बरामद की गई।
जिस बारा कार चालक कोई भी लाईसेंस/परमिट/वैध कागजात पुलिस पेश न कर सका। जिस पर पुलिस थाना सायरी में उपरोक्त मामला दर्ज किया गया।
इस अभियोग जांच के दौरान मामले में संलिप्त अल्टो कार न० एच०पी०-11बी-2540 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी कार चालक को बी०एन०एस०एस०, 2023 के प्रावधानों के अनुसार धार 35 (3) BNSS के तहत पाबन्द किया गया। मामले में जांच जारी है।
आरोपी की पहचान प्रकाश चन्द पुत्र गोविन्द राम ठाकुर निवासी गाँव बपडॉन डाकखाना सुजैला तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई है।