सुरभि न्यूज़
सोलन, 06 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की सदर थाना पुलिस टीम ने सोलन में एक मकान का ताला तोड़कर कमरा में रखी लोहे की अलमारी को तोडकर उसमें से लगभग 5,50,000 रु० कीमत के सोने व चांदी के गहने व एक मोबाईल की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह 7 जनवरी 2025 को सोलन निवासी नरेश ठाकुर ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6 जनवरी 2025 को शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच में कोई नामालूम शख्स इनके मकान का ताला तोड़कर कमरा में रखी लोहे की अलमारी को तोडकर उसमें से सोने व चांदी के गहने व एक मोबाईल चोरी करके ले गया जो चोरी हुये सामान की कीमत लगभग 5,50,000 रू० है। जिस पर उपरोक्त मामला पुलिस थाना सदर सोलन में दर्ज किया गया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा मौका का तकनीकी विश्लेषण करके उक्त मामले में चोरी हुए सामान व आरोपियों की तलाश लगातार जारी रखी।
उक्त मामले में आरोपी व चोरी हुये गहनों की तलाश में मुस्तैदी से काम करते हुए आरोपी को मुकाम देंहुघाट में ट्रेस करके उससे सख्ती से पूछताछ की तथा उसके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मोबाईल के बारा में पूछा गया तो उसने बतलाया कि यह मोबाईल इसने सोलन में एक मकान से चोरी किया है।
जिस पर उसे पूछताछ हेतू पुलिस थाना सदर सोलन लाया गया तथा उक्त मोबाईल की शिनाख्त शिकायतकर्ता से करवाई गई जिसे शिकायतकर्ता ने चोरी हुआ मोबाईल अपना शिनाख्त किया।
जिस पर आरोपी को बीते दिन इस मामले में गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जा से एक चोरी हुआ मोबाईल बरामद किया। इसके अतिरिक्त अन्य चोरी हुये सामान की बरामद की जा रही है।
आरोपी की पहचान सैमुअल पुत्र बलराज निवासी गांव कलोल डाकघर कुमारहटटी तहसील व जिला सोलन के तौर पर हुई है।
जांच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है जिसके विरुध पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2024 में एक चोरी का मामला दर्ज हुआ था।
जिसमें उसने एक दुकान में रखे गल्ले से 20000 रुपये की नकदी चोरी की थी तथा इसी तरह चोरी का ही एक मामला पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत है जिसमें 43,000 रू० की सम्पति चोरी की गई थी। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।