सुरभि न्यूज़
मणिकर्ण, 10 फरवरी
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल्लू जिला की पुलिस चौकी जरी की टीम ने शिमला के एक युवक को 621 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनीकर्ण के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम ने बीते दिन गश्त के दौरान दूँखरा मलाणा रोड़ पर एक युवक के कब्ज़ा से 621 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी की पहचान वोहीन कोतवाल (32 वर्ष) पुत्र जगत सिंह निवासी भूठीधार डाकघर भूठी तहसील कुमारसेन जिला शिमला के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।