सुरभि न्यूज़
मनाली/कुल्लू
जिला कुल्लू ग्राम पंचायत मनाली की पंचायत ने चिट्टा तस्करो के खिलाफ सराहनीय निर्णय लिया है कि चिट्टा बेचने वाले का पता बतायो 15 हजार रुपये नाम पायो। ग्राम पंचायत मनाली प्रधान मोनिका भारती की अध्यक्षता में माता हिडिंबा और मनु ऋषि के भंडार के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई।
ग्राम पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे निर्णय लिया है कि सभी पंचयात वासियों ने संकल्प लिया कि गांव में न तो नशा करने देंगे और न ही इसकी विक्री होने दी जाएगी। चिट्टा की विक्री करने वालों या नशा करने वालों की सूचना देने वाले को पंचायत 15 हजार रुपये का इनाम देगी।
प्रधान मोनिका भारती ने बताया कि बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया, जो नशा करने वालों और नशे का कारोबार करने वालों पर नजर रखेंगे।
गांव मे रात दस बजे के बाद दुकान, रेस्टोरेंट और ढाबे बंद करने का भी फैसला हुआ है। जो इसकी अनुपालना नहीं करेगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।