मंडी के एसडीएम पर हुए जानलेवा हमले से अब प्रदेश में अधिकारी भी नहीं सुरक्षित – अमित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

कुल्लू, 11 फरवरी 

  • आए दिन हेरोइन के सेवन से हो रही युवाओं की मौत
    आखिर कब सुधरेगी प्रदेश की कानून व्यवस्था

हिमाचल प्रदेश में अब कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो गई है कि सरकारी अधिकारी भी अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित नहीं है। वही आए दिन चिट्टा / हैरोइन के सेवन से प्रदेश में युवकों की मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं।

इससे पता चलता है कि आज हिमाचल प्रदेश के कानून व्यवस्था कितनी खराब है और आम जनता किस तरह से सरकार कैसे खराब तंत्र का शिकार बन रही है।

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने कहा कि बीती रात के समय जिस तरह से मंडी के एसडीएम पर जानलेवा हमला किया गया। उससे पता चलता है कि सरकार अवैध खनन माफिया को संरक्षण दे रही है।इसके अलावा हैरोइन की तस्करी में कुछ नेताओं और पुलिस कर्मचारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

अमित सूद ने कहा कि अगर सरकार ही खनन माफिया व नशा माफिया को संरक्षण देगी तो किस तरह से प्रदेश का युवा सुरक्षित रहेगा। हिमाचल प्रदेश में भाजपा के द्वारा लगातार इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा जा रहा है।

लेकिन सरकार इस मुद्दे की ओर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। ऐसे में अब आने वाले समय में समाज के बीच जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और हैरोइन तथा कानून माफिया का संरक्षण करने वाले नेताओं के खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *