सुरभि न्यूज़
चम्बा, 12 फरवरी
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत चंबा पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो लोगों को 3 किलो 834 ग्राम किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मिली पुलिस की टीम ने चम्बा-तीसा सड़क मार्ग पर कंदला के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग भी कर रही थी। इसी दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस टीम को सामने देख कर कार चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति घबरा गए। पुलिस टीम द्वारा कार की चेकिंग करने पर उसमें से 3 किलो 834 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान गुरो राम, निवासी गांव खांगुई, डाकघर बघेईगढ़ तहसील चुराह व बचन सिंह निवासी गांव लुन्नेक, डाकघर चांजू, तहसील चुराह जिला चंबा के तौर पर हुई है।
पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है कि वह चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आ रहे थे और कहां ले जा रहे थे।