सुरभि न्यूज़
आनी/कुल्लू
बुधवार सुबह दलाश से आनी आ रही एचआरटीसी बस में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। बस का चक्का अचानक टूट गया और चक्का टायर सहित सड़क पर लुढ़क गया, जिससे बस में सवार 13 यात्रियों के होश उड़ गए। यह घटना सुबह करीब नौ बजे निमला के पास सामने आई। गनीमत यह रही कि चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
बस के चक्के के टूटने से यात्री घबराए और बस का संतुलन भी बिगड़ा, लेकिन चालक ने सही समय पर बस को काबू कर लिया और बस को रोका। चालक की त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी 13 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इस घटना के बाद आनी सब डिपो को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमर ठाकुर ने एचआरटीसी बसों की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि आनी क्षेत्र में एचआरटीसी बसों का बार-बार खराब होना सरकार की विफलता को दर्शाता है। विधायक लोकेंद्र कुमार ने कहा कि आनी क्षेत्र में चलती बसों से टायर निकलना एक बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
वहीं, कार्यकारी अड्डा प्रभारी तरसेम ठाकुर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह बस दलाश से आनी आ रही थी और निमला के पास चक्का टूटने की घटना हुई।
उन्होंने कहा कि बस की मरम्मत पिछले दिन ही करवाई गई थी और उसे आनी भेजा गया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता का माहौल है।
लोगों का कहना है कि यदि एचआरटीसी की बसों की स्थिति पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में इस तरह के हादसे हो सकते हैं, जो यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।