महाविद्यालय मुल्थान में टीबी और नशा उन्मूलन के संबंध में विद्यार्थीयों के माध्यम से किया नई पहल का आयोजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल घाटी में स्थित राजकीय महाविद्यालय मुल्थान के तत्वाधान से जनजागरण में टीबी और नशा उन्मूलन के संबंध में विद्यार्थीयों के माध्यम से एक नवीन पहल का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत महाविद्यालय मुल्थान द्वारा विद्यार्थियों को अपना राजदूत नियुक्त कर उन्हें अपने गाँवों में टीबी और नशा मुक्ति के संबंध में संदेश भेजने का कार्य सौंपा गया।

इस मुहिम के संचालन के लिए विद्यार्थीयों के मध्य एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस दौरान छात्रों एवं छात्राओं की टीम बनाई गई और उन्हें अपने -अपने गाँवों में संबंधित विषयों की जागरूकता के प्रसार का कार्य सौपा गया। गाँव सरमान की लड़कियों ने टीबी उन्मूलन के कार्य में प्रथम , बरोट ने द्वितीय तथा पोलिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नशा उन्मूलन के कार्य में गाँव दयोट ने छात्र अमन के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस पहल के लिए कार्यक्रम को निर्देशित करने के लिए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने प्रो. अभिषेक कुमार को बधाई दी। इस कार्यक्रम में डॉ. अनमोल और प्रो. ऋषभ ने भी बढ़ – चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *