सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू द्धारा कार्यालय के सभागार में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, नशा मुक्त भारत अभियान, पोषण अभियान और स्वच्छता अभियान पर उन्मुखीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ज़िला विकास अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू डाo जयबंती ठाकुर ने की।
इस अवसर पर डाo जयबंती ठाकुर ने कहा कि लड़का और लड़की के लिंग अनुपात को बराबरी पर लाने के मकसद से वर्ष 2015 से देश भर में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि 2011 की जनगणना में इनके अनुपात में काफी अंतर पाया गया था जिसके चलते इस अभियान की शुरुआत की गई ताकि आम जन मानस को भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने और बेटा व बेटी में भेद–भाव न करने जैसे मुदों के प्रति जागरूक किया जा सके। परिणामत: इस अभियान के चलते काफी परिवर्तन हुए हैं और आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है और लिंग अनुपात में भी वृदि हुई है।
इसके अलाबा उन्होंने दिन व दिन बढ़ते नशे की प्रवृति को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर किये जाने बाले प्रयासों पर चर्चा की गई और उपस्थित पर्तिभागियों से इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने का आहवान किया गया।
ज़िला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण इन्द्र देव ने पोषण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों, किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण परिणामों में सुधार करने के लिए भारत सरकार ने इस अभियान को वर्ष 2018 से इस अभियान को चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज भी काफी बच्चे कम बजन के पैदा हो रहे हैं और महिलायों में खून की कमी है जिसे दूर करने के लिए पोषक तत्वों और भोजन के सेवन का आग्रह किया ताकि सभी बच्चे और महिलायें स्वस्थ रह सके।
साथ ही स्वच्छता के विभिन पहलुयों पर भी चर्चा की गई और गंदगी का सीधा असर मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है जिसके लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक स्वच्छता बनाये रखने का अह्बन किया गया। खण्ड समन्वयक कुल्लू रविन्द्र सिंह और क्षेत्रीय समन्वयक रोमा ने भी भी अपने विचार रखे। इस शिविर में स्वय सहायता समूह, महिला मंडल और कार्यालय कर्मचारियों ने भाग लिया।