सुरभि न्यूज़
शिमला, 10 फरवरी
प्रदेश में चिट्टे तस्करी के मामलों में आम आदमी से लेकर डॉक्टर, पुलिस कर्मी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी की सलिंप्तता पाए जाने से नशे की समस्या एक गंभीर विषय बनता जा रहा है। एक ताजा मामले में शिमला जिले के तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान को पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
शिमला पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को दबोचा है। इसमें एक लड़की भी शामिल है। आरोपी अधिकारी के तार शिमला में चिट्टा सप्लाई की करने वाली शाह गैंग से जुड़े हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और 20 फरवरी तक रिमांड पर लिया है।
दरअसल, शिमला पुलिस ने तहसील कल्याण अधिकारी मुकुल चौहान के साथ लड़की अंकिता नेगी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह युवती पहले भी चिट्टे की तस्करी के मामले मे शामिल पाई गई है और जमानत मिलने के बाद फिर से यही काम कर रही है।
आरोपियों की पहचान अंकिता नेगी निवासी मल्याणा, शिमला और मुकुल चौहान निवासी गांव दुधली के रूप में हुई है। आरोपी मुकुल चौहान शिमला जिला में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात है। गौरतलब है आरोपी तहसील कल्याण अधिकारी पर पहले भी पुलिस ने रेड की थी, लेकिन उससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार, शिमला पुलिस ने 15 फरवरी को 6 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया था और अब 18 फरवरी को दो और किंगपिन को गिरफ्तार किया है। ये लोग पंजाब से गिरफ्तार किए गए हैं। शाह गैंग के बाद अब चिट्टा तस्करी के एक और सरगना विजय सोनी को भी पुलिस ने दबोचा है।