आर्थिक गणना का सारा डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा एकत्रित – तोरूल एस रवीश

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 20 फरवरी

जिला कुल्लू में आठवीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय स्तर पर सुचारू संचालन हेतु जिला में गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बृहस्पतिवार को उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में  जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि आर्थिक गणना 2025-26 का कार्य माह अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा। प्रदेश में यह कार्य अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अधीन जिला में कार्यरत जिला सांख्यिकीय कार्यालयों के माध्यम से पूर्ण किया जाना है।
उपायुक्त ने बताया कि इस आर्थिक गणना में कृषि क्षेत्र के अतिरिक्त संगठित और गैर संगठित क्षेत्रों में कार्यरत सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त उद्योग तथा उनमें कार्यरत कामगारों की गणना की जाएगी।
जिसके लिए जिला में क्षेत्रीय कार्य हेतु आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता तथा आशा वर्कर की अन्वेषक तथा पटवारी, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक की पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति की जाऐगी।
जिसके लिए अनुमानित 315 क्षेत्रीय अन्वेषकों तथा 107 पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी जो आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आंकड़ों का एकत्रीकरण करेंगे।

उन्होंने बताया है कि आर्थिक गणना का सारा डेटा मोबाइल ऐप के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा। उपायुक्त ने  बताया कि इस गणना से एकत्रित आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण है जो भविष्य में देश की आर्थिक नीतियों के निर्माण हेतु बहुत सहायक सिद्ध होंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, जीएम डीआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *