सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, शिमला
हिमाचज प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस द्वारा चिट्टे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक युवती व युवक को गिरफ्तार किया है।
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह की जिले में दर्ज मादक पदार्थ अधिनियम के तीन और मामलों में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस के मुताबिक बैंक खातों के लेनदेन और डिजिटल तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इसे उन मामलों में भी आरोपी बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने में दर्ज चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती भवनीत कौर चड्डा उर्फ सिमरन चक्कर और युवक अक्षित नारकंडा का निवासी है। दोनों की गिरोह के सरगना संदीप शाह के साथ लेनदेन और अन्य तथ्यों के आधार पर संलिप्तता सामने आई है।
गौरतलब है कि पुलिस अभी तक इस मामले में कुल 39 लोगों की गिरफ्तारी कर चुका है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है संदीप शाह के जिला में फैले नशा तस्करी की नेटवर्क में बड़े पैमाने पर संलिप्तता सामने आ रही है।
संलिप्तता सामने आई है। इसमें से करीब चार महिलाओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अन्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के मुताबिक संदीप शाह की तीन और मामलों में संलिप्तता सामने आई है। इसके अलावा इसी मामले में एक युवती व एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कहा कि पुलिस का नशा करने वालों को साफ संदेश है कि या तो वह नशा छोड़ दें, उसमें पुलिस उनकी मदद करेगी या फिर कानून की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। लगातार पुलिस की कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।