चौंतड़ा में कृषि क्षेत्र में महिलाओं के कौशल विकास एवं उन्नयन पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

चौंतड़ा/जोगिंदर नगर

चौंतड़ा में कृषि विभाग चौंतड़ा के सहयोग से चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कम्युनिटी विज्ञान महाविद्यालय द्वारा कृषि में महिलाओं के कौशल विकास एवं उन्नयन को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई।

तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला के माध्यम से जहां महिलाओं को कृषि एवं इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों से जोडक़र कौशल विकास एवं उन्नयन पर जागरूक किया जाएगा तो वहीं कृषि उत्पादों के विपणन बारे भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इस कार्यशाला में अनुसूचित जाति से जुड़ी लगभग 60 महिलाएं भाग ले रही हैं।

विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) चौंतड़ा अरूण कुमार अबरोल ने बताया कि कृषि विभाग के सहयोग से चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कम्युनिटी विज्ञान महाविद्यालय द्वारा कृषि में महिलाओं के कौशल विकास एवं उन्नयन को लेकर यह तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई है।

इस कार्यशाला में कम्युनिटी विज्ञान महाविद्यालय की कार्यशाला समन्वयक प्रो. राज पठानिया ने इस शिविर के आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से कृषि में महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देकर उनके कौशल विकास एवं उन्नयन को सुदृढ बनाना है।

कम्युनिटी विज्ञान महाविद्यालय की फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन की प्रो. रंजना वर्मा ने कहा कि भोजन मनुष्य की मूलभूत जरूरत है, लेकिन समय बदलाव के साथ हमारी जीवन शैली एवं आहार में भी बदलाव आया है। इससे न केवल मनुष्य कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होता जा रहा है बल्कि कई पोषक एवं जरूरी तत्व हमारे भोजन से दूर हो गए हैं।

इस कार्यशाला के माध्यम से जहां महिलाओं को पोषणयुक्त भोजन के प्रति जागरूक बनाकर कौशल विकास एवं उन्नयन की दिशा में आगे बढ़ना है बल्कि उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी सुनिश्चित बनाना है। शिविर में प्रसार शिक्षा की प्रो. बिंदिया दत्त ने स्वयं सहायता समूहों के गठन, कार्य प्रणाली एवं विपणन को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

शिविर में विषयवाद विशेषज्ञ कृषि चौंतड़ा अरुण कुमार अबरोल में कृषि मशीनरी को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सरकार विभिन्न तरह के कृषि उपकरण खरीदने के लिए किसानों को उपदान प्रदान कर रही है। उन्होंने कृषि औजार एवं आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए विभाग की ओर से अपनाई जा रही प्रक्रिया बारे भी विस्तृत जानकारी साझा की।

इस दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी जोगिन्दर नगर डॉ. अरविंद शर्मा ने दुधारू एवं गर्भ धारण गाय की देखभाल एवं आहार बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस शिविर में प्रो. राज पठानिया, प्रो. रंजना वर्मा, प्रो. बिंदिया दत्त, एसएमएस अरूण कुमार अबरोल, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंद शर्मा, कृषि विकास अधिकारी डॉ. जतिन सहित लगभग 60 महिलाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *