केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को मिली लगभग 55 हजार करोड़ की कर हस्तांतरण राशि और 1 लाख 42 हजार करोड़ की केंद्रीय अनुदान राशि – राकेश जमवाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 22 फरवरी

केंद्रीय बजट को लेकर कुल्लू में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर से विधायक राकेश जमवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और केंद्रीय बजट को विकसित भारत का बजट कहा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल के साथ विशेष लगाव रहा है जिस कारण प्रदेश के विकास को लेकर वे निरंतर प्रयास करते रहते हैं। पिछले दस वर्षों में केंद्र ने पूर्व की यूपीए सरकार की तुलना में 332% अधिक लगभग 55 हजार करोड़ की कर हस्तांतरण की राशि प्रदेश को दी है तो वहीं केंद्रीय अनुदान राशि को दुगना कर लगभग 1 लाख 42 हजार करोड़ प्रदेश को प्रदान किया है। इसके अलावा वर्तमान बजट में पीछले बजट की तुलना में 12 सौ करोड़ से अधिक का प्रावधान कर 11806.30 करोड़ हिमाचल प्रदेश के लिए रखा है।

उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्रीय योजनाओं के प्रती प्रदेश सरकार गंभीर नहीं हैं और लगातार केंद्र प्रायोजित योजनाओं में सरकार बाधा डाल रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में रेलवे बजट को लगभग 27 गुना अधिक कर 2716 करोड़ कर दिया परंतु राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण करने के प्रयास तक नहीं कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू तो अपना हिस्सा ना देने का ऐलान कर रहे हैं जो हिमाचल के रेलवे विकास का विरोध करने जैसा है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में 12 लाख तक की आय को करमुक्त कर देश के कर्मचारी और छोटे कारोबारियों को बहुत बड़ी सौगात दी है जिसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी। यह निर्णय मध्यम वर्ग की खुशियों को ध्यान में रखकर लिया गया है जिसकी चारों ओर हर व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर लाखों किसानों और बागवानों को लाभान्वित किया है और “सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास” इस मंत्र को आगे बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज, एम्स देकर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ किया है तो वहीं तीस सालों से लटके 40 मेगावाट की रेणुका डैम विद्युत परियोजना जिसकी लागत लगभग 7 हजार करोड़ है को स्वीकृत किया है। जिससे प्रदेश में विद्युत उत्पादन के साथ साथ रोजगार के अनेकों अवसर सृजित होंगे। 1270 कि. मि. के राष्ट्रिय राजमार्गों का निर्माण केंद्र सरकार ही प्रदेश में करवा कर आधारभूत ढांचे को विकसित कर रही है।

उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में विकास कार्य करवाना तो दूर विधायक प्राथमिकता के कार्य करवाने में भी फिसड्डी साबित हुई है। विधायकों द्धारा पूर्व में दी गई प्राथमिकताओं की डीपीआर तक सरकार नहीं बनवा पा रही है जिससे विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस मौके पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कांग्रेस का हश्र दिल्ली मैं हुआ है उसी तरह प्रदेश में कांग्रेस बुरी तरह हारेगी और प्रदेश में आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनना तय है।

जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने इस अवसर पर स्वागत किया तथा आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सूद ने कहा कि केंद्रीय बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है और यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए एक और कदम है जिसके आने वाले समय में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, 2022 के प्रत्याशी नरोतम ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भीम सेन, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री धनेश्वरी ठाकुर प्रदेश, कार्यसमिति सदस्य आदित्य विक्रम, अर्चना ठाकुर, मीना ठाकुर सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष व सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *