सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में 24 फरवरी को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय मुल्थान के कार्यकारी प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व सीपीएस व बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि विधायक किशोरी लाल पाठशाला की ओर से महाविद्यालय मुल्थान में विभिन्न गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले होनहार बच्चों को अपने हाथों ईनाम देकर सम्मानित करेंगे।
उन्होंने विद्यालय मुल्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के अविभावकों तथा अन्य लोगों से आग्रह किया है कि इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए भारी से से भारी संख्या में अपनी उपस्थिति को दर्ज करवाएं।