सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान जिला कांगड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक किशोरी लाल ने शिरकत की जबकि कार्यकारी प्राचार्य डॉ संजय ने मुख्य अतिथि स्वागत करते हुए टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। कार्यकारी प्राचार्य संजय कुमार ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ने के साथ महाविद्यालय की विभिन्न समस्याएं रखी।

मुख्यातिथि ने सम्बोधित करते हुए बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी और इसी तत्परता से अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्यातिथि किशोरी लाल ने बताया कि उन्होंने गत कार्यकाल में घाटी शिक्षा की समस्याओं को देखते हुए मुल्थान में महाविद्यालय स्थापित किया। महाविद्यालय में खाली चल रहे प्राचार्य व प्रोफेसरों के विभिन्न पदों को तुरंत भरने के साथ अन्य चली आ रही सभी समस्याओं को जल्दी हि पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय मुल्थान के अपने भवन निर्माण के लिए लगभग पांच करोड़ रूपये की धनराशी स्वीकृत हो चुकी है और भवन निर्माण के टेंडर भी चुके है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीड़ – बड़ा ग्रां सड़क मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और जल्दी इस सड़क मार्ग पर सरकारी बस सेवा शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर बैजनाथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर, महाविद्यालय मुल्थान कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, घाटी की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शांता कुमारी, बीडीसी सदस्य कविता ठाकुर, कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी, उपप्रधान रणजीत सिंह, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, पूर्व उपप्रधान धर्मचंद, पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, पूर्व प्रधान रूप चंद, मेहर सिंह, स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान एसके ठाकुर, पूर्व प्रधान लाल सिंह, सुदर्शन कुमार, राजीव कुमार, महाविद्यालय मुल्थान मे कार्यरत प्रोफेसर डाक्टर अनमोल, डाक्टर अभिषेक सिंह, डाक्टर ऋषभ चौहान सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।