छोटाभंगाल में पैर फिसलने से नौजवान महिला गहरी खाई में गिरी, हुई मौत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के मुल्थान पंचायत में एक महिला की रास्ते में पाँव फिसलने से पहाड़ी के निचे लुढ़कने से मौत होने का दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे से समूचे छोटाभंगाल मे मातम छा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मुल्थान पंचायत के कुराण गाँव की 26 वर्षीय हेमा देवी सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे अपनी सास के साथ अपने खेत में गोबर लेकर जा रही थी। बारिश होने के चलते रास्ते में फिसलन होने से उसका पैर अचानक फिसल गया। वह लगभग लगभग 90 मीटर लुढ़कती हुई गहरी खाई में गिर गई।

उसकी सास ने जोर से चिलाने से गाँववासियों को हादसे की सूचना दी, जिससे तुरंत गाँव के कुछ लोग घटना स्थल पहुँच गए। गाँववासियों ने पीठ पर उठाकर घटना स्थल से मुख्य सड़क पर लाया तथा वहां से 108 नम्बर गाड़ी से उसे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट लाया गया।

सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के प्रभारी डाक्टर अंकुश द्वारा जांच करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस चौकी मुल्थान को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिन्द्र नगर को भेज दिया गया है। पुलिस चौकी मुल्थान ने 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच के लिए जुट गई है।

वहीँ बैजनाथ विधायक किशोरी लाल ने इस घटना का गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त की है तथा विशवास दिलवाया कि सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा दिलाने में हर सम्भव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *