सुरभि न्यूज़
मणिकर्ण/कुल्लू
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला के मणिकर्ण पुलिस थाना की टीम ने कसोल में जर्मन बेकरी में एक नेपाली मूल के युवक के कब्जा से 45.71 ग्राम चरस, 05 हैंश ब्राऊनीज, नगदी 840 रुपये व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कसौल में जर्मन बैंकरी में रेड़ की तथा नियमानुसार तलाशी के दौरान एक नेपाली मूल के युवक के कब्जा से 45.71 ग्राम चरस, 05 हैंश ब्राऊनीज, नगदी 840 रुपये व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद की गई हैं।
आरोपी की पहचान संचलाल मोक्टन उर्फ जौनी लामा (21 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र मोवटन निवासी काठमाण्डू नेपाल के तौर पर हुई है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरान्त बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है।