सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 25 फरवरी
हिमाचल सरकार द्वारा राज्य में बेहतर पर्यटन अधोसंरचना को विकसित करने की योजना के तहत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व भर में विख्यात कुल्लू जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी के तहत प्रदेश सरकार ने कुल्लू जिला मुख्यालय पर सरवरी बस अड्डे से पैराग्लाइडिंग पॉइंट पीज तक लगभग 80 करोड़ की लागत से एरियल रोपवे के निर्माण को स्वीकृती दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कुल्लू जिला मुख्यालय से पीज गांव की सड़क मार्ग से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी है।
कहा कि यहां के लिए बस अड्डे सरवरी से 1.20 किलोमीटर लंबे रोपवे के बनने से सैलानियों व अन्यों को आवाजाही की आसान व सुविधाजनक सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही रोपवे लग जाने से पीज सहित समूची लगघाटी में पर्यटन को नए पंख लगेगे। वहीं, स्थानीय लोगों व बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।