भुंतर ब्लाक की पंचायतों में रुके विकास कार्यों के लिए जारी किया जाए लाडा का पैसा, पंचायत प्रधान संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 25 फरवरी

भुंतर ब्लाक पंचायत प्रधान संघ ने मंगलवार को डी.सी. तोरूल रवीश से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

संघ ने कहा कि पंचायतों को स्वीकृत लाडा का पैसा जारी किया जाए ताकि इसे विकास कार्यों में खर्च किया जा सके।

संघ के अध्यक्ष एवं जल्लूग्रां पंचायत के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 22 सितंबर 2022 को हुई लाडा की बैठक में सभी पंचायतों को धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

इस राशि के लिए ग्राम सभा में शेल्फ होनी है। लाडा अध्यक्ष न होने के चलते वे उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिले और ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि लाडा की उपाध्यक्ष एवं उपायुक्त
से यह मांग की गई कि पंचायतों को निर्धारित धनराशि का हिस्सा ग्राम सभा की शैल्फ में पारित व फाइल कार्य के अनुसार जारी किया जाए। यह पैसा पंचायतों में विकास कार्यों पर खर्च होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पंचायतों को पैसा नहीं दे रही है, जिस वजह से विकास कार्य ठप हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों को तो डेढ़ करोड़ रुपए तक धनराशि स्वीकृत हुई है।

इस मौके पर हुरला पंचायत की प्रधान सीता महंत, रोट पंचायत के प्रधान राजेंद्र शर्मा, रैला-1 पंचायत की प्रधान खिला देवी, दियार पंचायत की बबली देवी, रैला-2 पंचायत के प्रधान जोगिंद्र सेन, पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा व चोंग पंचायत के उपप्रधान मेहर चंद सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *