सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 27 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण घाटी के तोष गांव से होकर निकलने वाला जीरा नाला ब्लॉक हो गया है। जिससे पानी की निकासी पूरी तरह बंद हो गई है।
हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि नाले से पानी की निकासी किन कारणों से बंद हुई है। लेकिन इसी नाले पर तोष गांव से पहले 5 मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट स्थापित है। उसके बाद गांव आता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि जीरा नाला से पानी की निकासी किन्हीं कारणों से बंद हो गई है। बताया कि हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि नाले से पानी की निकासी किन कारणों से बंद हुई है।
उन्होंने बताया कि वह खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पंचायत प्रधान को निर्देश दिए हैं। कि वह नाले के आसपास रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
विकास शुक्ला के मुताबिक जीरा नाला में सबसे पहले 5 मेगावाट का बिजली प्रोजेक्ट स्थापित है। उसके बाद तोष गांव आता है।
हालांकि पूरे तोष गांव को नाले से पानी की निकासी बंद होने के कारण खतरा नहीं है। लेकिन नाले के किनारे बसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बताया कि वह राहत व बचाव टीमों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
तोष गांव से होकर बहने वाले जीरा नाला में पानी की निकासी बंद होने से तोष व आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।
माना जा रहा है कि बीती रात लगातार भारी बारिश होने के कारण संभवत तोष गांव के ऊपर जीरा नाला में भूस्खलन हुआ होगा, जिसके कारण पानी की निकासी बंद हो गई है। फिलहाल प्रशासनिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।