सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, बिलासपुर
प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की विशेष टीम ने हिमाचल आ रही एचआरटीसी बस में सवार एक युवक को 10.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चिट्टा लेकर हिमाचल आ रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गड़ामोड़ा में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस को चेकिंग के लिए रोका गया।
पुलिस टीम को देख कर बस में सवार एक युवक सामान छिपाने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस टीम को उस युवक पर शक हुआ। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने उससे 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान विवेक गोयल निवासी सेक्टर 28 चंडीगढ़ के तौर पर हुई है। पुलिस ने स्वारघाट थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।