सुरभि न्यूज़
बिलासपुर, चान्दपुर ( त्रिपाठी कौर मुसाफिर )
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक कला कलम संगोष्ठी 02 मार्च को नगर के रौडा सैक्टर स्थित वरिष्ठ नागरिक सभागार में होनी निश्चित हुई है। जानकारी देते हुए मंच के संयोजक अमरनाथ धीमान ने बताया कि 02 मार्च रविवार होने वाली गोष्ठी में मण्डी के वरिष्ठ साहित्यकार लेखराज चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास करेंगे। द्वितीय सत्र में बहुभाषी कला कलम संगोष्ठी होगी जिसमें उपस्थित साहित्य से जुड़े रचनाकार अपनी नवीनतम प्रस्तुतियां देंगे।
कला कलम संगोष्ठी का थीम उड़ता हिमाचल होगा जिसमें रचनाओं से घातक नशे चिट्टे के दुश परिणामों और बचाव बारे सामाजिक जागरुकता लाने का मंच प्रयास करेगा। मंच संचालन कार्यालय सचिव पूजा कुमारी करेंगी।