मणिकर्ण के ज़ीरा नाला के ब्लॉक होने के चलते आवश्यक कदम उठाने एवं स्थिति मूल्याङ्कन करने के लिए कमेटी का किया गठन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 27 फ़रवरी

उपायुक्त तोरुल रवीश ने मणिकर्ण घाटी के तोष गांव से 2 किलोमीटर ऊपर की तरफ स्थित ज़ीरा नाला के ब्लॉक होने के कारण स्थानीय लोगों विशेष कर तोष एवं कपिल मोहन हाइड्रो प्रोजेक्ट के आसपास की आबादी को भूस्खलन द्वारा खतरे को देखते हुए, खतरे वाले स्थान को खाली करने तथा पुनर्वास की आवश्यकताओं के लिए आवश्यक कदम उठाने एवं स्थिति मूल्याङ्कन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

उपायुक्त ने गुरुवार को इस आशय का एक आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि उप मंडल अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला के नेतृत्व में गठित इस कमेटी में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, डीएसपी कुल्लू, कमांडेंट होमगार्ड, तहसीलदार भुंतर, स्थानीय वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा कपिल मोहन हाइड्रो प्रोजेक्ट के जनरल मैनेजर सदस्य के रूप में कार्य करेंगे तथा सभी विभाग उक्त आदेश में उल्लिखित उद्देश्य के लिए समन्वय से कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *