सुरभि न्यूज़
जोगिन्दरनगर (मंडी)
प्रदेस में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला की एसआईयू टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
एसआईयू की टीम ने जोगिंदर नगर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 3 किलो 11 ग्राम चरस और 310 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ जोगेंद्रनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान गंगा राम पुत्र चैत्रू राम, मनी राम पुत्र गुलाब सिंह तथा शेर सिंह पुत्र खुडू राम के रूप में हुई है। तीनों डाकघर थल्टूखोड़, तहसील पधर, जिला मंडी के निवासी हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ़्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।