जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये प्रतिबद्ध – पुलिस अधीक्षक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सोलन, 02 मार्च

जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये प्रतिबद्ध है। समाज के युवा वर्ग विशेषतः छात्रों को नशे के चंगुल से बचाने के लिये जिला पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई गई है।

इस सन्दर्भ में जिला सोलन पुलिस द्वारा सभी स्टेकहोल्डर के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ड्रग विभाग के साथ संयुक्त रूप से बैठकें की जा रही है, जो इसी कड़ी में दिनांक 01 मार्च को पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा ड्रग निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से परवाणू के क्षेत्राधिकार में चल रही दवाइयों की दुकानों व मेडिकल स्टोरों का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान दुकानों में रखी दवाइयों के अभिलेख व विशेषतय प्रतिबंधित दवाइयों के संदर्भ में गहनतापूर्वक निरिक्षण किया गया।

इस दौरान उपरोक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर/दुकानों में विक्रेताओं द्वारा प्रतिबंधित दवाओं को बिना प्रेस्क्रिप्शन न बेचने पर बल दिया गया। जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज के लिए लगातार प्रयास जारी है जिसके लिए पुलिस द्वारा समाज के हर वर्गों का सहयोग भी लिया जा रहा है। विगत डेढ़ वर्षों से चिट्टा तस्करों के खिलाफ किये गए प्रहार से जिला में चिटे की तस्करी में कमी देखी गई है और इसके चलते चिट्टे से प्रभावित युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तरफ़ जाने से रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर, फार्मेसी, होलेसेलर्स आदि की सरप्राइज चेकिंग के विशेष प्रयास किये जा रहें है।

इसके अतिरिक्त सोलन पुलिस समाज के सभी वर्गों/ लोगों से अनुरोध करती है कि वे नशे के प्रति चलाई गई इस मुहिम में जुड़कर जिला सोलन पुलिस को अपना सहयोग दें ताकि नशा के कारोबार से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। इस सन्दर्भ में आप पुलिस को नशा तस्करों के बारे में 7650995001 पर सुचना दे सकते है जिसे पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *