छोटा भंगाल में जल्दी बहाल की जाए सड़क सुविधा व जल आपूर्ति

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर – बरोट

छोटाभंगाल व चौहार घाटी में गत तीन दिन से मौसम साफ होने से जहां चौहार घाटी में लोग अब खेतीबाडी़ के कार्य में जुटने शुरू हो गए हैं वहीं 28 मार्च को हुई भारी बारिश से छोटाभंगाल घाटी में मची तबाही से अभी भी जनजीवन पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है।

घाटी में बादल फटने से मुल्थान – बडा ग्रां 16 किलोमीटर सड़क मार्ग का जीरो प्वाईंट नाला में एक बडा़ हिस्सा गहरे नाले में तबदील हो गया है। जिसे लोकनिर्माण विभाग ने भारी मशकत के बाद उस गहरे नाले को मिट्टी व पत्थरों से भर कर छोटे वाहनों के लिए मुल्थान से आगे दस किलोमीटर चेलरा दी मलाह गाँव तक खोल दिया है।

विभाग की जैसीबी मशीन बडा ग्रां तक सड़क बहाली में पूरी तरह से जुटी हुई है। मुल्थान – लोहारडी़ 6 किलोमीटर सड़क मार्ग को विभाग ने लोआई गाँव तक छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। लोहारडी़ बस ठहराव तक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग युद्धस्तर पर कार्य करने में जुटा हुआ है

 

यहां हुई भारी बारिश के छ: दिनों बाद भी सड़क मार्ग बहाल न होने के कारण घाटी के लोगों को तरह – तरह की मुसीबतों से दो – चार होना पड़ रहा है। बाधित हुई विद्युत आपुर्ति को विद्युत विभाग ने समूची छोटाभंगाल घाटी में पूर्ण रूप से बहाल कर दिया है जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है।

भारी बारिश के कारण ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था को  जलशक्ति विभाग दियोट व लुआई में पेयजल व्यवस्था को छ: दिन बितने के बाद भी सुचारू नहीं कर पाया है। हालांकि जलशक्ति विभाग के कर्मचारी व्यस्वथा को चालू करने के लिए गत छः दिनों से ही पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

छोटाभंगाल में सड़क मार्ग की बहाली को लेकर लोगों ने विभाग से मांग की है कि मुल्थान – बडा़ ग्रां 16 किलोमीटर सड़क मार्ग तथा मुल्थान – लोहारडी 6 किलोमीटर सड़क मार्ग को जल्दी बहाल किया जाए। छोटाभंगाल घाटी में तैनात लोकनिर्माण विभाग के उपमण्डल बीड़ के कनिष्ट अभियंता अनिश ठाकुर का कहना है कि मुल्थान – बडा़ ग्रां तथा मुल्थान – लोहारडी सड़क मार्ग को दो दिनों में छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा तथा बड़े वाहनों की बहाली के लिए विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *