सुरभि न्यूज़
अमेरिका
एक लड़की ने अपने सफाई कर्मी पिता के काम करते समय सेल्फी अपलोड की, और कैप्शन दिया ‘मेरे पिता एक सफाई कर्मी हैं आपका बहुत शुक्रिया आप सफाईकर्मियों को कमतर नहीं समझतें हैं तो इस विषय पर गंभीरता से सोचना कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता इंसान की सोच छोटी हो सकती है जिस भी काम को करें ईमानदारी से करें मेहनत से करें और वफादारी से करें अवश्य ही आपको परिणाम मिलेंगे जब तक आपके दिमाग में खोट रहेगी और आप अपने सीनियर का आदर नहीं करेंगे आप जिंदगी में कभी कामयाब नहीं हो सकते अपने सीनियर्स और गुरु से कभी भी कड़क आवाज में बात ना करें यह आदत आपकी जिंदगी को तबाह कर सकती है। दूसरे से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं लेना चाहते हैं परंतु अपनी कोई भी बात बताना नहीं चाहते आप घूमा घूमा कर बात करते हैं आपके मन में चोर है।दूसरा व्यक्ति बेवकूफ नहीं होता है वह आपको सुधारने का मौका दे रहा होता है यदि आप नहीं सुधरेंगे तो मैं आपको छोड़ देगा तब आप बहुत पछताएंगे। जो आपके साथ वफादारी कर रहा है आप उसके साथ भी वफादारी करें तथा उस व्यक्ति के किए गए काम में कभी भी कमी ना निकाले अन्यथा वह व्यक्ति भविष्य में आपके साथ खड़ा नहीं होगा।
साभार – प्रेमवाणी