Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 07 मार्च
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू प्रोमिला गुलेरिय ने जानकारी दी कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू के गायन, वादन, नृत्य, लोक नाटक और अन्य लोक विधाओं के कलाकारों का पंजीकरण व वर्गीकरण किया जा रहा है।
यह चयन प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तरीय मेलों, उत्सवों में कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। चयन प्रक्रिया में प्रदर्शन के आधार पर कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जाएगा।
उच्च श्रेणी में वे कलाकार शामिल होंगे जिन्होंने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रस्तुति दी हो।
ऐसे कलाकार जो प्रमुख टीवी लाइव शो जैसे इंडियन आइडल और सारेगामापा विजेता या उपविजेता रहे हो वे भी उच्च श्रेणी में शामिल किए जाएंगे।
द्वितीय श्रेणी में वे कलाकार होंगे जो हिमाचल यूथ फेस्टिवल में विजेता या उपविजेता रहे हो। जिला कुल्लू के सभी विधाओं के कलाकार 20 मार्च तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय कुल्लू में अपना आवेदन/ पंजीकरण करवाएं।
25 मार्च प्रातः 10 बजे से देवसदन भवन कुल्लू में कलाकारों के वर्गीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902222406, 9857065800 पर संपर्क कर सकते हैं।